
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत स्पर्श गंगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नदियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया एवं महादेव नहर में सफाई अभियान चलाकर नहर और उसके आसपास की गन्दगी को साफ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. पुष्पा धामा, कु. सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।