
काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मौहल्ला काजीबाग में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केवीआर हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें विभिन्न रोगों की जांच के साथ ही निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सोनिया गांधी निडर, साहसी एवं कांग्रेस की रीड हैं और भारत को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बनाने का ेसंकल्पित हैं। कार्यक्रम में अरुण चौहान, मनोज जोशी एडवोकेट, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, इंदुमान, नरेंद्र सिंह बाबा, मुशर्रफ हुसैन, जितेंद्र सरस्वती, चेतन अरोरा, मोहम्मद आरिफ, राहुल रमनदीप, अब्दुल सलीम एडवोकेट, राजू छीना, वसीम अकरम, मंसूर अली मंसूरी, सुरेंद्र सागर, अजीता शर्मा, डॉ. अशफाक हुसैन आदि तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे।
