काशीपुर। रिश्तेदारी में मिलने जा रहे एक युवक की जेब से दो युवकों ने उसे घर ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखे 10 हजार रूपये निकालकर उसे वापस भेज दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में संभल जिले के सिरसी देहात ग्राम अबूनगर निवासी नरेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह गुरूवार को अपनी रिश्ते की चाची सविता से मिलाई करने हल्द्वानी जाने के लिए आया था और काशीपुर में चौराहे के पास एक होटल पर रूका। उसने बताया कि मुकुल पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम सरवरखेड़ा को उसकी मम्मी से मुलाकात करने के लिए चलने के लिए बुलाया और वह कल मेरे पास होटल पर आया तो वह बोला कि घर में ताला बंद करके आता है तुम मेरे साथ चलो। उसके साथ उसका दोस्त बब्लू भी था। तो वह दोनों अपने घर ले गये और रास्ते में जसपुर बस अड्डे के पास मुकुल व उसके दोस्त बब्लू ने उससे खर्चे के लिए पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। उक्त दोनों ने घर ले जाकर बुरी तरह मारा पीटा व कपड़े फाड़ते हुए जबरदस्ती जेब में रखे दस हजार रूपये निकाल लिये और एक हजार रूपये किराये के लिए वापिस कर दिये। पीड़ित ने पुलिस से उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की है।

What’s up everybody, here every one is sharing these kinds of experience, thus it’s good to read this blog, and I used to visit this web site everyday.
Escort Agencies Brasilia
you’re really a excellent webmaster. The website loading speed is amazing. It seems that you are doing any unique trick. In addition, The contents are masterpiece. you have performed a excellent process on this topic!
https://incidents.com.ua/prozora-khimiya-yaki-reahenty.html
ко ланта ко лант