काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस का कच्ची शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने बाइक से कच्ची शराब की तस्करी करते एक आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से 21 पाउच कच्ची शराब बरामद कर आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान कर बाइक को सीज किया है।
उपनिरीक्षक होशियार सिंह कां. सुमित कुमार के साथ गढ़ीनेगी में सांयकालीन गश्त पर थे। इस दौरान हॉस्पिटल मौहल्ले के पास एक बाइक सवार पुलिस को देख बाइक को मोड़ने का प्रयास करने लगा, शक होने पर पुलिस ने उसकी बाईक में रखे कपड़े के थैले को खोलकर देखा तो उसमें 21 पाउच कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त शराब बेचने जा रहा था। आरोपी ने अपना नाम अमरजीत सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी तुमड़िया डाम बताया। पुलिस ने आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान किया है।