काशीपुर। ई-रिक्शा पर सामान लेकर जा रही एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद टांडा चौकी पुलिस व सीपीयू ने अभियान चलाते हुए करीब आधा दर्जन ई-रिक्शाओं को सीज किया है।
सड़क सुरक्षा को लेकर आज एसपी अभय सिंह ने टांडा उज्जैन के तिराहे मोड़ पर बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेकर जा रही करीब आधा दर्जन ई-रिक्शाओं को सीज किया है, जबकि मेटेरियल स्वामियों को भी तलब किया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर यह कार्यवाही की गई है जो आगे भी जारी रहेगी। मौके पर उपनिरीक्षक कंचन पलड़िया, सीपीयू इंचार्ज जसवंत सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।