काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का आर्म्स एक्ट के तहत चालान किया है।
कुंडा थाना पुलिस ने एसआई नरेन्द्र कुमार, कां. हरीश प्रसाद व नरेन्द्र रौतेला के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान बैलजुड़ी की तरफ से मंडी के पिछले गेट की तरफ जाने वाले चौराहे से एक अस्पताल को जाने वाले रास्ते में अंधेरे में खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देख घबराने लगा, शक होने पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नूर मौहम्मद पुत्र आस मौहम्मद निवासी सरवरखेड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी का आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत चालान किया है।