बीआरसी में हुआ विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम

Spread the love

काशीपुर।दृ अनमोल फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर के द्वारा समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर के सहयोग से बीआरसी काशीपुर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अमन अनिरु( जिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर, आर एस नेगी खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुरख् श्रीमती मीनाक्षी चौहान मुख्य ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन, श्रीमती निशा सिंह प्रबंधक विवेकानंद इंटर कॉलेजऔर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम कविताएं आदि प्रस्तुत की। इस दौरान अतिथिगणों ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग पेंशन आदि दी जा रही हैं। दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए कार्य के लिए अनमोल फाउंडेशन के परिवार और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं वह हमसे संपर्क कर सकते हैं। संचालन पीसी जोशी पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य सलाहकार अनमोल फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस मौके पर मोहम्मद यासीन समा, पिंकी चौहान, इकरार अहमद, गगनदीप और कुछ दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को समाज कल्याण विभाग के सहयोग से स्कूल बैग वितरित किए गए। मौके पर डॉ. प्रशांत सिंह, श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती रेखा बेलवाल, श्रीमती रूपा शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन से सुनील और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello