
काशीपुर। सतगुरु के आदेशानुसार निरंकारी मिशन की ओर से प्रकृति को दोहन से बचाने हेतु समय.समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी संदर्भ में गैर राजनीतिक संगठन द्वारा दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में ष्प्रकृति संवादष् कार्यक्रम का आयोजन किया गयाए जिसमें संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिन्दर सुखीजा एवं मेम्बर इंचार्ज राकेश मुटरेजा सहित अनेक गणमान्य अतिथिए समाज सेवकए एनण्जीण्ओण्ए मंत्रीगण आदि उपस्थिति रहे। जोगिन्दर सुखीजा के नेतृत्व में निरंकारी मिशन द्वारा समाज कल्याण एवं प्राकृतिक संरक्षण हेतु चलाई गई अनेक परियोजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी को एक पीण्पीण्टीण् के माध्यम से दर्शाया गया। इसके साथ ही संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु मिशन द्वारा चलाई जा रही अनेक अहम् परियोजनाओं जिनमें वननेस वनए अमृत प्रोजेक्टए वृक्षारोपण अभियानए स्वच्छता अभियानए तलाशरी इत्यादि प्रमुख है जिसे देखकर सबका हृदय प्रसन्न हो उठा। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर अपने विचारों में प्रकृति को अत्यधिक सुंदर बनाने हेतु यही आहृवान करते है कि हमें जो यह प्रकृति इतने सुंदर रूप में मिली है इसे हमें और अधिक सुंदर रूप में छोड़कर जाना है। यह जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।