Aaj Ki Kiran

मेयर ऊषा चौधरी ने किया चौथे दिन के खेल का शुभारंभ

Spread the love

काशीपुर। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ के चौथे दिन मुख्य अतिथि महापौर ऊषा चौधरी ने दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने मुख्य अतिथि श्रीमती चौधरी का बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान महापौर चौधरी ने सरकार द्वारा खेलों को दिये जा रहे प्रोत्साहन और न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को दी जाने वाली नकद धनराशि व प्रमाण पत्र की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी श्री नेगी ने बताया कि काशीपुर ब्लॉक की तीनों न्याय पंचायत स्तर से विजय हासिल कर आए खिलाड़ियों ने इस ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने खिलाड़ियों से जिले में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई। वहीं मुख्य अतिथि समेत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, खेल समन्वयक सतीश विश्नोई, अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, सौमित्र कुशवाह, चौधरी नवनीत सिंह, गौरव शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, पवन कुमार, प्रिंस सक्सेना, ज्योति राणा, शिवानी शर्मा, विष्णु कुंवर, आभा शर्मा, श्वेता डाबर समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे 100 मी दौड़ में, आदित्य प्रथम,200 मी दौड़ में योगेश प्रथम, 400 मी में अमन प्रथम, 800 मी में नितिन प्रथम, 5000 मी दौड़ में अंश प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी में यूथ क्लब कुंडेश्वरी प्रथम उदयराज हिन्दू इंटर कालेज दितीय स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *