Aaj Ki Kiran

छावनी चिल्ड्रन एकेडमी ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

Spread the love

काशीपुर। छावनी चिल्ड्रन एकेडमी में शनिवार की सायं 34वें वार्षिकोत्सव ‘सतरंगी रे’  का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि एसपी काशीपुर अभय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात ओडिशी नृत्य से गुरु वंदन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
स्कूल के बच्चों द्वारा पांच विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए मनमोहक नृत्य, पूर्वाेत्तर राज्यों की जनजातीय लोक संस्कृति पर आधरित नृत्य, उत्तराखंडी संस्कृति पर आधरित फूलदेई कार्यक्रमों का छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। मुख्य आकर्षण राजस्थानी, गुजराती, मराठी और दक्षिणी जनजातीय नाटिका कांतारा और पंजाबी भांगड़ा रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रदेशों के लोक एवं जनजातीय संस्कृति पर आधरित प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेधावी छात्राओं व लंबे समय से विद्यालय में कार्य कर रहे विशिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रबंधन तंत्र द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों और अभिभावकों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से एनसी सिंह बाबा, श्रीमती कामाक्षी सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप सपरा व आशीष कुमार सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मुक्ता सिंह, अनुराग सिंह, राहुल पैगिया, विजेंद्र चौधरी, राजीव चौधरी, विनीत सिंघल, डॉ. यशपाल रावत, ललित रौतेला, विवियन फर्नांडीज, अनुज भाटिया, नीरज कपूर, सोहन सिंह सहोता, विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सुरुचि सक्सेना, फैयाज अहमद, आयुषी नगर, गीतिका पंत, संतोष मेहरोत्रा, चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, मनीष सपरा आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *