दीपक बाली को आप पार्टी द्वारा उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर शुभचिंतकों में खुशी की लहर

Spread the love

काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को पार्टी द्वारा उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा दीपक बाली के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।कल 15 सितंबर को दीपक बाली के काशीपुर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ता प्रातः 10:30 बजे रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में उनके जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं । देहरादून से श्री बाली के साथ आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल भी होंगे ।पार्टी कार्यकर्ता श्रीबाली को चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने को आम आदमी पार्टी द्वारा काशीपुर को दिया गया एक बहुत बड़ा सम्मान मान रहे है और उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।आज देहरादून में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी तथा रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने देहरादून स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री बाली को चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने की जानकारी दी और विश्वास जताया कि पार्टी ने श्री बाली को जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उस कसौटी पर वें पूरी तरह खरा उतरेंगे।
दीपक बाली को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी पर आम आदमी पार्टी के जसपुर के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क स०सूबासिंह काशीपुर जिले के अध्यक्ष मुकेश चावला उपाध्यक्ष अमन बाली साधुसिंह एडवोकेट अभिताभ सक्सैना महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक रघुनाथ अरोरा रिटायर तहसीलदार मनोरथ लखचोरा डॉक्टर विजय कुमार शर्मा विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता शर्मा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर रईस परवाना रिटायर्ड कोतवाल चौधरी विजय सिंह अनिल डावर व्यापारी नेता सुनील कुमार टंडन मुमत्याज शहजाद राय आदि ने कहा है कि पार्टी ने दीपक बाली को इतना बडा सम्मान देकर काशीपुर और यहां की जनता को भी सम्मान से नवाजा है । इसके लिए आम आदमी पार्टी धन्यवाद की पात्र है और अब काशीपुर की जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह भी आम आदमी पार्टी के विश्वास को कायम रखते हुए पार्टी का साथ दें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो काशीपुर को सरकार में भी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी जिससे काशीपुर का दशको से अवरुद्ध पडा विकास आगे बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello