
काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम गढ़ीनेगी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इमेज आई हॉस्पिटल काशीपुर की टीम के द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ. चितरंजन बनर्जी, डॉ. सलमान व उनकी टीम प्रदीप, दिव्या के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें गांव के 120 मरीजों का आंखों को जाँच की गई और 68 लोगों को निशुल्क दवा वितरण किया गया। 5 लोगों का चश्मा भी बनाया गया व 5 लोगों की मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु तारीख दी गई।
सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख नरोत्तम सिंह ने बताया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा तिवारी मण्डल महिला अध्यक्ष भाजपा, ग्राम प्रधान सचिन बटला, भरत साह स्वरोजगार प्रमुख सूर्या फाउंडेशन, राजकुमार गुम्बर, रवि साहनी, कैलाश तिवारी, डॉ. नानक प्रजापति, कृकृष्णा प्रजापति, रोहित चौहान, रीना मौर्य का योगदान रहा। सूर्या फाउंडेशन के अभियान प्रमुख अजय खरसन ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन देश के 18 राज्यों में ग्राम विकास का कार्य बिगत 30 वर्षों से करता आ रहा है। सेवा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प आदि विभिन्न प्रकार का सेवा कार्य करते रहते हैं।