श्रीनगर। बारामुला जिले में बादल फटने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई । रफियाबाद इलाके के कफरनार मैदान में बकरवाल परिवार के चार लोग मृत मिले। छह सदस्यों में से चार मृत पाए गए व एक जीवित पाया गया और एक अभी भी लापता है।बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिसमें राजौरी जिले के हाजी बशीर अहमद खारी परिवार के छह लोग बह गए। उप महानिरीक्षक (उत्तरी कश्मीर) सुजीत कुमार ने बताया बचाव दल लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।