
काशीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाने की अपील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। यह अभियान आज 10 बजे से शुरू हुआ। स्वच्छता अभियान में शामिल होकर देशभर के लोग बापू को स्वच्छांजलि अर्पित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करने की अपील की। उन्होंने ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया। पीएम ने कहा स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर काशीपुर में भी प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपाईयों और अन्य नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई। आज सुबह नगर निगम में मेयर उषा चौधरी , नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर अधिकारी यशवीर सिह राठी व नगर निगम के पार्षदों तथा कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया । उधर एसडीएम कार्यालय, तहसील, एसपी ऑफिस एवं कोतवाली में भी सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम कार्यालय व तहसील मे एस डी एम अभय प्रताप व कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया तथा एसपी ऑफिस व कोतवाली में एसपी अभय सिंह तथा कोतवाली के एस एस आई प्रदीप मिश्रा तथा कोतवाली में तैनात सभी दरोगाओं व मौजूद पुलिस कर्मियों ने सफाई अभियान चलाया।