
काशीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में सेवा पखबाड़ा के अंतर्गत गुरूनानक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा तीर्थ द्रोणासागर एवं विद्यालय में सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाया गया। शिक्षकांे एवं छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से सफाई की गई एवं अपने आसपास गंदगी न फैलाने और सफाई बनाये रखने का संकल्प लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमनजोत ने छात्रों को स्वच्छता के विषय में एवं जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मनीष खरबंदा, संदीप चंदेल, विजेन्द्र कुमार, अभिनव वर्मा, शिवा गुप्ता, नेहा बाठला आदि मौजूद रहे।