काशीपुर। कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की सतर्कता से कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग द्वारा जंगलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। यदि आबकारी विभाग इसी तरह सतर्क रहा तो निश्चित तौर पर कच्ची शराब के कारोबारी अपना बोरिया बिस्तर समेट लेंगे। आबकारी विभाग से मिल ली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिला अधिकारी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में सयुंक्त टीम ने ग्राम बरखेड़ी, खाईखेड़ा काशीपुर, दुर्गापुर व जसपुर के जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जसपुर और काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में नदियों के किनारों पर लगाई गई कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 6 भट्टियां, शराब बनाने के उपकरण, 8000 किग्रा लाहन नष्ट कर,130 लीटर शराब खाम कब्जे में ली गई। उन्होंने बताया कि मौके से फरार 6 अभियुक्तों के विरू( अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक रूदपुर महेंद्र बिष्ट, आबकारी निरीक्षक बाजपुर मोहन कोरंगा समेत अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे ।