रामनगर । नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्थानीय कोतवाली पुलिस ने 90 नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कैनाल क्वार्टर के पीछे से शेर खान उर्फ कुक्की पुत्र पुत्तन खां निवासी पुरानी आबकारी बंबाघेर से 90 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई मनोज सिंह अधिकारी, कांस्टेबल गगन सिंह, विजेंद्र सिंह शामिल थे। वहीं कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।