काशीपुर । कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी की टीम ने कच्ची शराब की कसीदगी करते दो लोगों को कच्ची शराब व कसीदगी उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर मौके पर हजारों लीटर लहन। नष्ट किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्व चलाए जा रहे अभियान पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर/गुलजारपुर कुंडेश्वरी क्षेत्र में अवैध शराब की कसीदगी करते संतोक सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी रमपुरा काजी थाना केलाखेड़ा को काले रंग की रबर ट्यूब में भरी लगभग 40 लीटर कच्ची शराब व शराब कसीदगी के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके पर लगभग 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वहीं, मलकीत सिंह पुत्र भगवान सिंह ग्राम थारी रामनगर को रबर ट्यूब में भरी लगभग 40 लीटर कच्ची शराब व शराब कसीदगी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लगभग 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्व धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में कुण्डेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी, कांस्टेबल हरी सिंह, कांस्टेबल किशोर फत्र्याल व कांस्टेबल जगदीश पपने शामिल थे।