बाइक लूटने में नाकाम होने पर पर्स और मोबाइल लूटाः तीन गिरफ्तार

Spread the love


काशीपुर। तीन लोगों ने एक युवक की बाइक लूटने का प्रयास किया। असफल रहने पर उसका मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गये। इनमें सेे एक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। रामपुर के थाना अजीमनगर अंतर्गत ग्राम आलीयागंज निवासी इकराम पुत्र मौ. हसन यहां कुंडा स्थित एक अपने मामा नाजिम की पंक्चर की दुकान पर कार्य करता है। शनिवार रात दुकान पर जा रहा था कि रास्ते में तीन युवकों ने उसकी बाइक रोक मारपीट करते हुए बाइक छीनने का प्रयास किया। इकराम ने बाइक की चाबी झाड़ियों में फेंक दी। असफल होने पर तीनों बदमाश ने उसका मोबाइल व पर्स छीन फरार हो गये। इकबार ने बताया पर्स में एटीएम कार्ड समेत 2400 रूपये की नकदी थी। दुकान पर पहंुच उसने सारी बात मामा को बताई जिस पर उसके मामा बदमाशों की तलाश में निकले और शिवराजपुर पट्टी में अपने साथी की मदद से एक बदमाश को पकड़ कुंडा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी शिवराजपुर पट्टी निवासी विकास पुत्र वीर सिंह से पूछताछ कर घटना में शामिल शिवराजपुर पट्टी के ही जयप्रकाश पुत्र राम सिंह व जितेन्द्र उर्फ खचेड़ू पुत्र नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व पर्स समेत पर्स में रखी नकदी व अन्य सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 394, 411 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने सीज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello