-उदीयमान खिलाड़ियों के लिए छात्रवृति योजना सरकार का महत्वपूर्ण कदम: महापौर

काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन नगर निगम स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी, प्रतियोगिता संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी समेत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवन व फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना को सरकार का सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से छात्र छात्राओं में पठन-पाठन के साथ साथ खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी श्री नेगी ने प्रतियोगिताओं के संचालन में सहयोग कर रहे शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस अवसर पर नगर निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, सीआरसी समन्वयक सुरेश सिंह, मेजर मुनीशकांत शर्मा, मनोज शर्मा, कौशलेश गुप्ता, चौधरी नवनीत सिंह, अनिल कुमार शर्मा, अनामिका वर्मा, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख अजय कश्यप, विशिष्ट अतिथि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गोयल, शैलेश कुमार, सुयश कुमार, अजहर नईम, सुरेन्दर कौर, सीमा जोशी, मनीषा चौहान, रंजना चौहान, गुंजा समेत शिक्षक व अतिथिगण मौजूद थे।