
काशीपुर। पुराना आवास विकास स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में धर्म यात्रा महासंघ महानगर काशीपुर की एक महत्त्वपूर्ण बैठक श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी पं. राघवेन्द्र नागर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में श्री अयोध्याधाम में तीन वर्ष पूर्व 5 अगस्त, 2020 को भव्य श्री राममंदिर निर्माण के प्रारम्भ के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, इस वर्ष भी 5 अगस्त, शनिवार को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ तृतीय वार्षिकोत्सव मनाया जाने पर चर्चा की गयी। बैठक में इस बात पर अधिक जोर दिया गया कि उक्त वार्षिकोत्सव में सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों का सहयोग लिया जाये। आयोजन को उत्साहपूर्वक सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बाली को चुना गया। बैठक में कार्यक्रम सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाँ भी सौंप दी गईं, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की दृष्टि से एक बैठक 1 अगस्त, मंगलवार की सायं 5 बजे श्री रामलीला मैदान, रामनगर रोड पर आहूत की जाये, जिसमें नगर के सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्त्ताओं को भी बुलाया जाये और उनके भी सुझाव लिए जायें। संचालन डॉ. महेश चन्द्र अग्नीहोत्री द्वारा किया गया। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद राय, क्षितिज अग्रवाल, मदन मोहन गोले, जय प्रकाश सिंह, बिट्टू राना, सुभाष चन्द्र शर्मा, चन्द्रभान सिंह, अमित सक्सैना, पवित्र शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, अशोक कुमार अग्रवाल पैगिया, मुकेश चावला, रमन बिहारी दास, योगेश विष्नोई व अजय वीर ने अपने सुझाव रखे।