
काशीपुर। नगर निगम काशीपुर की डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी कोणार्क ग्लोबल सर्विसेस द्वारा सुरक्षा उपकरण बांटे गए। नगर निगम काशीपुर का डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने और शहर के कूड़ा पॉइंट का अनुबंध कोणार्क ग्लोबल सर्विसेस फर्म प्रमोद कुमार गोयल का हुआ है।
नगर निगम आयुक्त विवेक राय, मेयर उषा चौधरी के आदेशानुसार समय-समय पर कोणार्क फर्म द्वारा सभी कार्मिकों को मास्क, ग्लब्स, गमबूट, वर्दी आदि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए। कोणार्क फर्म द्वारा आमजन से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने हेतु अपने घरों में दो डस्टबिन रखने का आग्रह किया गया। गीला कूड़ा जैसे सब्जी, फल के छिलके, चाय की पत्ती आदि तथा सूखा कूड़ा जैसे चिप्स के पेपर, गत्ता, कागज आदि। खुले स्थान पर कूड़ा न डालें। सुबह 10 बजे के बाद कूड़ा पॉइंट पर न डालें। इस दौरान कोणार्क फर्म एजेंसी डोर-टू-डोर मैनेजर नीरज पारछे, असिस्टेंट मैनेजर साहिल कुमार, हेड सुपरवाइजर अमित भारती, सुपरवाइजर सोविंद, रितिक, प्रियांशु राय आदि मौजूद रहे।