12 किलोमीटर लंबी सड़क पर एक साथ डेढ़ लाख लोगों ने योग कर बनाया विश्व कीर्तिमान

Spread the love


सूरत। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर एक विश्व कीर्तिमान सूरत के नाम दर्ज हो गया है। सूरत में 12 किलोमीटर लंबे सड़क पर डेढ़ से भी ज्यादा लोगों ने एक साथ योग कर अपना नाम ग्रिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दक्षिण गुजरात के सूरत में राज्यस्तरीय योग दिन का आयोजन किया गया था। यह आयोजन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में किया गया। गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील समेत राजनीतिक और सामाजिक नेता राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम में शामिल हुए। सूरत के मगदल्ला भाई जंक्शन से एसवीएनआईटी सर्कल और ब्रेडलाइनर सर्कल तक 12 किलोमीटर के रूप पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। योगाभ्यास में शामिल होने 42 स्कूलों के 20 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक सुबह ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। इसके अलावा गृहणियां, समेत अलग अलग व्यवसाय से जुड़े लोग और छोटे-बड़े अग्रणी भी योगाभ्यास में शामिल हुए। इतना ही नहीं विदेशी मेहमानों के साथ ही दिव्यांग बच्चों ने भी योगाभ्यास किया। कार्यक्रम की तैयारी स्वरूप सूरत महानगर पालिका और जिला प्रशासन ने 125 ब्लाग बनाए थे। अलग अलग ब्लाग पर एलईडी स्क्रीन स्पीकर समेत आवश्यक सुविधाएं की गई थीं। इस प्रकार 12 किलोमीटर लंबी सड़क पर एक साथ योगाभ्यास कर सूरतवासियों ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में सूरत का नाम दर्ज करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello