
काशीपुर। अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार न्यायालय से धारा 125 फौजदारी के मुकदमे में वारंटी मौहल्ला महेशपुरा निवासी )षिपाल पुत्र सुरेश को बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील सुतैड़ी और कांस्टेबल जगदीश भट्ट ने, जबकि न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज काशीपुर की अदालत से धारा 138 एनआई एक्ट के मुकदमे में वारंटी कचनालगाजी निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार यादव को प्रतापपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कपिल काम्बोज और कांस्टेबल मनोज कुमार व प्रदीप कुमार ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।