
काशीपुर। एक मुकदमे में वांछित फरार अभियुक्त को पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन, एनबीडब्ल्यू व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज न्यायालय से धारा 307/504/506 आईपीसी के मुकदमे में वांछित फरार अभियुक्त रमेश पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम मुकंदपुर थाना आईटीआई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार व किशोर फर्त्याल थे।