कायमगंज। रेल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही महिला रेल कर्मी और उसके स्थान पर ड्यूटी कर रहे ठेकेदार के मजदूर को आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को दबोच लिया। रेल कर्मी के कहने पर मजदूर बाकायदा यूनिफार्म पहन प्वाइंटमैन की ड्यूटी कर रहा था। वह लाल-हरी झंडी लेकर ट्रेनें पास कर रहा था। आरपीएफ के कमांडेंट ऋषि पांडेय के अनुसार एक सूचना पर कायमगंज स्टेशन निगरानी की गई तो शाम 4.27 बजे प्लेटफार्म नंबर-दो पर एक व्यक्ति प्वाइंट मैन की ड्रेस में हाथ में रेलवे की लाल हरी झंडी लिए बीपीटीएन मालगाड़ी को पास करा रहा था।
उसको पकड़ कर जब गाड़ी को रन थ्रू पास करने के बारे में पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। काफी देर बाद उसने सच उगल दिया। कई महीने से महिला प्वाइंटमैन रामबेटी के स्थान पर कायमगंज स्टेशन पर ड्यूटी कर गाड़ियों को सिग्नल दिखाने और कॉसन देने का काम करता है। इस कार्य के लिए रेलवे की तरफ से संरक्षा, सुरक्षा संबंधी कोई प्रशिक्षण या अधिकारपत्र उसके पास कुछ नहीं था।
जांच में सामने आया, कायमगंज स्टेशन पर तैनात महिला प्वाइंटमैन रामबेटी ने सिग्नल दिखाने के साथ ही कासन देने का काम उसे सिखा दिया था। संदेह न हो इसलिए वर्दी पहनाकर उससे अपनी जगह ड्यूटी करा रही थी। इसके एवज में उसे तीन हजार रुपये दिया करती थी।