बाजपुर। चेकिंग के दौरान खनन से भरे डंपर को चालक ने दौड़ा दिया। एसडीएम तथा खनन उपनिदेशक ने चालक को पकड़कर वाहन कब्जे में ले लिया है। आरोप है डंपर चालक ने सरकारी वाहन पर टक्कर मारने का भी प्रयास किया। शनिवार को एसडीएम राकेश तिवारी और खनन उप निदेशक दिनेश कुमार ने राजस्व व खनन विभाग की टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 74 में छोई रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सामने से आ रहे वाहन को एसडीएम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक डंपर को लेकर भागने लगा। एसडीएम ने खनन व राजस्व विभाग की टीम के साथ डंपर का पीछा किया तो चालक ने एसडीएम के सरकारी वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया। टीम ने खनन सामग्री लदे डंपर को पकड़कर सीज कर दिया है।