काशीपुर। स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज के दिव्य प्रवचन 8 से 11 जून तक नित्य सायं 4 से 6 बजे तक ए.एन. झा. इन्टर कॉलेज करनपुर गढीनेगी में होंगे। 11 जून को श्री हरि कृपा धाम आश्रम गढीनेगी से ए.एन. झा. इन्टर कालेज तक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। उसके बाद प्रातः 8 बजे से रामायण पाठ प्रारंभ होगा। तथा सायं 4 से 6 बजे तक श्री महाराज जी के दिव्य प्रवचन होंगे। 12 जून को प्रातः 8 बजे रामायण पाठ सम्पूर्ण होगा, यज्ञ, हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन व श्री महाराज जी के दिव्य प्रवचन के अलावा देश के विख्यात भजन गायक व कलाकार अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ देंगे। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।