
काशीपुर। कुमायंू वैश्य महासभा के तत्वाधान में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर पर स्टाल लगाकर हजारों राहगीरों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए शर्बत पिलाया। इस दौरान संरक्षक एसपी गुप्ता, अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शंभुनाथ अग्रवाल, बीके गुप्ता, ईश्वर चंद गुप्ता, सुरेश गोयल, अभिषेक गोयल, जीके अग्रवाल, महेंद्र लोहिया, केसी बंसल, कौशलेश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, नीरज कुमार अग्रवाल, एमपी गुप्ता, अशोक पैगिया समेत वैश्यबंधु मौजूद थे।
उधर खालसा फाउंडेशन द्वारा आज रामनगर रोड पर राहगीरों मीठा शरबत वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेकर लोगों की प्यास बुझाई। शरबत वितरण कार्यक्रम में जगमोहन सिंह बंटी, सोनू नामधारी, बंटी, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, भारत पाराशर, हरजीत सिंह, गुरकीरत सिंह, हरपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह, हनीफ गुड्डू, मुशर्रफ हुसैन आदि मौजूद रहे।