Aaj Ki Kiran

बदनीयती के चलते नशेड़ी युवक ने की मुन्नी देवी की हत्या, गिरफ्तार

Spread the love


-15 मई को पेड़ पर लटका मिला था शव


काशीपुर। धनौरी निवासी मुन्नी देवी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एक नशेड़ी युवक जो कि स्कूल बस में हैल्पर है के द्वारा बदनीयती के चलते चरस के नशे में हत्या की गई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बीते सोमवार की दोपहर प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के धनौरी गांव स्थित आम के बाग में एक पेड़ पर  महिला का शव लटका हुआ मिला था। शव की शिनाख्त 50 वर्षीय मुन्नी देवी के रूप में हुई। हत्या की आशंका के चलतेे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें महिला की मौत गला घोंटकर और फंदे से लटका कर होना सामने आया था। मृतका के पुत्र नागेन्द्र की तहरीर पर धारा 302/201 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जांच के उपरांत धनौरी प्रतापपुर निवासी मनोज सिंह उर्फ विनोद पुत्र स्व. जीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल बस में हैल्पर है और अपने बड़े भाई के साथ रहता है। बताया कि 15 मई को बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वह घर से खाना खाकर खेत की ओर जा रहा था कि परिचित महिला मिली। महिला से उसने कहा कि आंटी यहां से घास मत काटो यहां दवाई डाली गयी है। आम के बगीचे से घास काट लो। इस पर महिला आम के बगीचे में चली गयीं और वह भी उसके पीछे चला गया। इसके बाद चरस से भरी बीड़ी पीकर बदनियती से वह महिला से जबरदस्ती करने लगा। महिला ने विरोध करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया और गुस्से में आकर दरांती से बार किया तो मनोज ने वाये हाथ से दरांती पकड़ ली, जिससे उसकी एक अंगुली कट गई। शोर मचाते हुए महिला ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो मनोज ने  उसका मुंह बंद कर गला दबा दिया और वेहोश होने पर महिला की ही रस्सी से उसका गला दबा दिया। इसके बाद आत्महत्या दिखाने के लिए लाश पेड़ पर लटका कर चुपचाप वहां से निकल आया। एसपी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त दरांती, मृतका की साड़ी व रस्सी बरामद कर ली गयी है। खुलासे के दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा भी मौजूद रहे। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विनोद जोशी, कपिल काम्बोज, संतोष देवरानी, देवेन्द्र सिंह सामंत, अशोक काण्डपाल, मनोज जोशी, दीपक जोशी, नवीन बुधानी, कंचन पड़लिया, महिला एसआई सुप्रिया नेगी, कां. दीपक जोशी, हेमचन्द्र, धीरज, मुकेश कुमार, प्रेम सिंह कनवाल, सुरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र गिरी, नरेन्द्र वोहरा, कुलदीप सिंह, महिला कां. वंदना, एसओजी प्रभारी काशीपुर उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, हेड कां. विनय कुमार, कां. कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत व प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *