
काशीपुर। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य कर विभाग के अन्तर्गत बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के अन्तर्गत माह फरवरी 2023 हेतु चुने गए विजेताओं को कुण्डेश्वरी, एस्कॉर्ट फॉर्म स्थित राज्य कर कार्यालय में बुधवार को इनाम वितरण किया गया।
ईनाम पाने वाले विजेताओं में 8 विजेताओं को स्मार्ट फोन, 5 विजेताओं को स्मार्ट वॉच व 10 विजेताओं को ईयर पॉड का वितरण किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि यह योजना जनता को खरीदारी के समय बिल प्राप्त करने के लिए उत्साहित करने के उद्देश्य लागू की गयी है। पुरस्कार वितरण में अरविन्द प्रताप सिंह, उपायुक्त, ज्ञान चन्द, उपायुक्त, डॉ. प्रियंका, सहायक आयुक्त, पूरन जोशी राज्य कर अधिकारी, मौ.आरिफ, मयंक जोशी, प्रशासनिक अधिकारी तथा पुरस्कार विजेताओं में एडवोकेट भावना वर्मा, मनी मदान, पार्वती, नेहा, दिव्या, अभिजीत, सक्षम व सिराज अली आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
