
रूद्रपुर 12 मई 2023- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन पहुंचकर मार्डन इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर का उद्घाटन किया तथा एनडी तिवारी एकीकृत औद्योगिक आस्थान चौक पहुॅचकर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री धामी ने एनएच के किनारे किए गए सौन्दर्यकरण कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान श्री धामी ने सिडकुल पार्क में पौधारोपण किया तथा सैल्फी भी ली। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल सहित विकास शर्मा, हरीश पनेरू, सुरेश परिहार, गणेश उपाध्याय सहित जनसमूह उपस्थित था।