काशीपुर । वेबसाइट के माध्यम से एसी का ऑर्डर बुक कर के्डिट कार्ड के द्वारा भुगतान करने के बाद उसका विवरण वेबसाइट पर ने होने की वजह से एक युवक से हजारों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश
में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला कानूनगौयान निवासी शिवम पुत्र सुभाष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने 25 मई को गुडलक सेल्स डॉट कॉम वेबसाइट से एक एसी बुक कराया जिसके 25341 रूपये उसने अपने के्डिट कार्ड के माध्यम से दिए
जब उसने वेबसाइट को खोलकर देखा तो पता चला कि वेबसाइट
पर उसका कोई विवरण है ही नहीं। वह वेबसाइट फर्जी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात वेबसाइट चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।