काशीपुर । डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की आज
दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को डंपर समेत पकड़
लिया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज
दिया है। नगर के मौहल्ला लाहौरियान निवासी अनिल ठाकुर पुत्र रामकुमार आज प्रातः बाइक से किसी काम से बाजपुर को जा रहे थे कि नारायण नगर पेटोल पंप के पास सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह डाॅक्टर लाइन में फी्ज आदि की मरम्मत करने का काम करते थे।