काशीपुर । 24 अगस्त को चीमा रेलवे फाटक के पास रेलवे टै्क पर मिली महिला की लाश की शिनाख्त महुआखेड़ा गंज बबीता के रूप में हुई। बबीता के पति सुरेश ने पैगा पुलिस चौकी में 30 अगस्त को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी बबीता 24 अगस्त की सुबह जंगल से लकड़ी लेने गई थी लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आई तो उसने सात दिन तक उसे अपनी रिश्तेदारी में ढूंढा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। 24 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे पुलिस को चीमा फाटक के पास रेलवे टै्क पर महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया लेकिन कई दिनों तक उसकी शिनाख्त नहीं होने की वजह से पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कल पुलिस को अपनी छानबीन में पता चला कि वह लाश महुआखेड़ागंज के सुरेश की पत्नी बबीता की है। पुलिस ने बबीता के पति को सूचना दी तो उसके पति ने उसके कपड़ों को देखकर अपनी पत्नी बबीता के होने की बात कही।

Chỉ sau thời gian ngắn ra mắt, 888slot đã nhanh chóng khẳng định vị thế tại thị trường quốc tế với sự hiện diện tại hơn 20 quốc gia, nổi bật tại châu Á như Việt Nam, Thái Lan, Nhật Bản và đang mở rộng sang châu Âu. TONY01-07