काशीपुर। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ट्रेन में सवार होकर लापता हो गया, जिसकी तलाश में उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। उत्तरप्रदेश के गांव कुकरझुन्डी निवासी पूर्व प्रधान धर्मेंद्र चौधरी के बड़े भाई चौधरी नरेंद्र सिंह ;60द्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। रविवार सुबह अलीगंज रेलवे स्टेशन से रामनगर जाने वाली ट्रेन में बैठकर रामनगर पहुँच गए, काफी तलाशने पर भी उनका कही पता न चल सका है। लापता नरेंद्र सिंह चैक की शर्ट एवं सादी पेंट पहने हुए हैं। मामले की सूचना नेफा पुलिस के साथ रामनगर पुलिस को भी दी गई है पुलिस गुमशुदा की तलाश में लगी है।