-शव पोस्टमार्टम को भेजा
काशीपुर। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए लेकिन मृतक महिला का श्मशान घाट पर आधार कार्ड न दिखाने की वजह से श्मशान घाट के कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उस महिला का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया तथा महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। उधर महिला की संदिग्ध मौत की खबर पर तहसीलदार भी आज पोस्टमार्टम पर पहुंच गए। तहसीलदार यूसुफ ने पुलिस की मौजूदगी में शव का निरीक्षण किया उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ।
पुलिस के अनुसार टांडा उज्जैन हरगनिया कॉलोनी निवासी मनोज कुमार की 21 वर्षीय पत्नी सोनिया की शनिवार की रात्रि में संदिग्ध मौत हो गई सोनिया के परिवार वाले रविवार शाम उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए श्मशान घाट पर मौजूद लोगों ने मृतक महिला का उसके परिजनों से आधार कार्ड मांगा। उसके परिजनों ने उसका आधार कार्ड न बना होने की बात कही तो श्मशान घाट के कर्मचारियों ने महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को फोन कर दिया, जिस पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार रुकवा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। उधर महिला की संदिग्ध मौत की खबर से तहसीलदार युसूफ अली ने भी पोस्टमार्टम पहुंचकर महिला के शव का निरीक्षण किया। मृतका के परिजनों का कहना है कि सोनिया काले पीलिया रोग से ग्रसित थी जिसकी वजह से उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई तथा घर पर ही मौत हो गई।