
काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत चयनित कार्ययुक्त गांव करनपुर में चल रहे 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन माँ भारती, मां सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया।
मुख्य अतिथि प्रमोद आसरे सूर्या फाउंडेशन संजीव कुमार सूर्या रोशनी महाप्रबंधक शिव राजवाड़े, रवि सहानी समाजसेवी, यसपाल शर्मा, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर के स्टाफजन व ग्रामवासियों की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 10 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में बच्चों को सर्वांगीण विकास हेतु बच्चों को चित्रकला, भाषण, योग कबाड़ से जुगाड़, मिट्टी के खिलौने, पेपर क्राफ्ट, से फूल बनाना जहाज बनाना आदि सिखाया गया। विज्ञान के कुछ छोटे-छोटे प्रयोग आदि को भी सीखने का मौका मिला, बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को गांव के समाजसेवी उतारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिसमे बेस्ट 5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।ें संस्कार केंद्र करणपुर में 60 विद्यार्थियों ने लघु व्यक्तित्व विकास शिविर में भाग लिया। इस दौरान राजेंद्र हिंदुस्तानी, भरत कुमार, शिविर प्रमुख दीपक, सुनील कुमार, फील्ड प्रमुख, गौरव कुमार सहित शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।