स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की धीमी गति पर सम्बन्धित अधिकारी स्पष्टिकरण प्रस्तुत करें: मुख्य विकास अधिकारी

Spread the love


रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई की अध्यक्षता मंे विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित वाह्य सहायतित एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कम प्रगति वाले विभागों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित विभागों को कड़े निर्देश दिये कि मानको के अनुरूप विकास कार्यो में व्यय करते हुये प्रगति बढाना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखते हुये कार्यो को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला योजना के अन्तर्गत किये जा रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की धीमी गति पर सम्बन्धित अधिकारी को स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये कि जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित वाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को बनाये रखने के सम्बन्ध मंे गठित टाॅस्क फोर्स के माध्यम से विकास कार्यो  का सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत बी, सी एवं डी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित मानको के अनुरूप व्यापक कार्ययोजना बनाकर माह सितम्बर 2021 में ए श्रेणी में आना सुनिश्चित करे। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुये जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें यदि किसी विभागीय अधिकारी द्वारा जनहित के कार्यो में लापरवाही संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित वाह्य सहायतित एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त योजनाओं की प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी जिसमे सम्बन्धित अधिकारी विभागीय अध्द्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वंय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जीएस धामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ0 अभय सक्सेना, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello