काशीपुर। ट्रैक्टर-ट्राली के लेनदेन मामले में 112 नंबर पर झूठी सूचना देने के आरोप में ग्राम भगवंतपुर काशीपुर निवासी अमीर सिंह पुत्र अनूप सिंह, बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी बबलू पुत्र विजयपाल तथा जोगीपुरा बाजपुर निवासी रजवंत सिंह पुत्र करनैल सिंह और हरवंश सिंह पुत्र करनैल सिंह को पुलिस उपनिरीक्षक कपिल काम्बोज व कांस्टेबल धीरज ने गिरफ्तार किया है।