एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस द्वारा 10 सरकारी स्कूलों और बच्चों को दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा

Spread the love


काशीपुर। SRF फाऊंडेशन की स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस द्वारा प्रतापपुर में बेसिक कंप्यूटर कोर्स का समापन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिसमे मुख्य अतिथि हेतु अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमान डी. के. गंगवाल एवम शिक्षक श्रीमान आर. एस. रावत को आमंत्रित किया गया इसके साथ ही SRF लिमिटेड काशीपुर की CSR टीम को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि एवम CSR टीम द्वारा बच्चों को कंप्यूटर बेसिक कोर्स के सर्टिफिकेट वितरित किए गए एवम मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा एवम डिजिटल शिक्षा के महत्व एवम उपयोगिता के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में SRF लिमिटेड काशीपुर की CSR टीम से प्लांट हेड श्रीमान राकेश राणा , श्रीमान राजाराम भगवानराव खरद, एचआर श्रीमान अंकित खुराना, एवम एचआर एडमिन श्री प्रमोद कुमार ,श्रीमान शाहनवाज, श्रीमती कमलेश और शीतल चौधरी एवम SRF फाउण्डेशन से श्रीमान निर्मल सिंह, मुहम्मद अर्श एवम श्रीमान अवतार सिंह रहे।
इसके साथ ही SRF फाऊंडेशन और स्नाइडर फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बेसिक इलेक्टिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी प्रचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello