काशीपुर। आज तड़के ट्रेन से कटकर करीब 42 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चांदपुर में अज्ञात युवक की ट्रेन की चेपट में आने से मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग 4 बजे की है। घटना से आसपास के क्षेत्र के लोगो में हंडकप मच गया। इधर, सूचना पर प्रतापपुर चैकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रतापपुर पुलिस चैकी इंचार्ज कपिल काम्बोज ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।