Aaj Ki Kiran

तहसीलदार ने निर्माणाधीन आरोबी का निरीक्षण कर दिये कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Spread the love



काशीपुर। रामनगर रोड व रोडवेज के निकट बन रहे आरओबी के निर्माण कार्य का तहसीलदार ने आज औचक निरीक्षण किया और धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
विदित हो कि बाजपुर रोड पर अत्यंत धीमी गति के चलते करीब पांच साल से आरओबी का निर्माण का कार्य हो रहा है। जिसके कारण यहां के दुकानदारों का व्यापार चैपट हो गया है और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्य में तेजी लाने के लिए प्रशासन ने फरवरी माह में निर्माणदायी संस्था को 105 दिन का समय देते हुए आरओबी का निर्माण करने के निर्देश दिये थे। करीब एक माह का समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य सुस्त ही नजर आ रहा है। उधर 22 मार्च में चैती मेला भी शुरू होने वाला है। ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जायेगी। आज तहसीलदार युसुफ अली ने रोडवेज बस स्टैण्ड के पास व रामनगर रोड पर चल रहे आरओबी निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होने धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति जताई और निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों ने कार्य में आ रही समस्याओं से भी तहसीलदार को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया। वहीं निरीक्षण के दौरान आरओबी के पास फड़, ठेले व गन्ने का जूस आदि बेच रहे अतिक्रमण को भी तत्काल प्रभाव से हटवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *