सांसद ने रंग गुलाल के साथ क्षेत्र की जनता को दी होली की बधाई
अनिल शर्मा
बुधवार को होली के पर्व पर भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के आवास रतूपुरा पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी | इस दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं थी I बुधवार की सवेरे से लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा के पूर्व सांसद रतूपुरा दिल पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी । वहां पर गंगा जमुना तहजीब के साथ होली मिलन गुलाल लगाकर किया गया Iइस दौरान सांसद ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की कामनाएं देते हुए कहां की उन्होंने अपने राजनैतिक काल मे विना किसी भेदभाव के सभी को अपने परिवार का सदस्य मानते है । इस दौरान नरेंद्र सिंह, नवीन शर्मा, कमल ठाकुर , कपिल चौहान, पाल सिंह , लोक सभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।