होली खेलते समय बेकाबू कार ने चार को मारी टक्कर हंगामा : कार हादसे के बाद दो पक्षों में संघर्ष-पथराव, तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात

Spread the love


डीएम एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा

अनिल शर्मा
मुरादावाद / भगतपुर |
जनपद में होली और शबे बरात के सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के बीच भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलपुरी बमनिया में बेकाबू कार से होली खेल रहे लोगों से टक्कर होने के बाद हंगामा हो गया। गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया ,और कार में सवार युवक की पिटाई की। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए और बात इतनी बड़ी की इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी किया गया। पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और घायलों को उपचार के लिए भेजा है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। मौके का जायजा लेने के लिए डीएम व एसएसपी ने गांव का भ्रमण करके शाांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने स्थिति को किया काबूबताते हैं कि गांव का सलमान अपनी कार से पास के गांव तुमडिया जा रहा था । गांव में रास्ते में वाल्मीकि समाज के लोग होली खेल रहे थे। आरोप है कि सलमान की कार से होली खेल रहा युवक टकरा गया था। इसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया I कार को घिरता देखते वह पिटाई के डर से सलमान ने कार भगा दी इसी दौरान चार लोग और कार की चपेट में आ आकर घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया और कार में सवार सलमान की पिटाई करने के साथ कार क्षतिग्रस्त कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि तू-तड़ाक के बाद गाली-गलौच और फिर पत्थरबाजी होने लगी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगतपुर के साथ एसओ भोजपुर व सीओ ठाकुरद्वारा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में किया।

डीएम शैलेंद्र सिंह तथा एसएसपी हेमराज मीणा ने गांव का दौरा करके स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने से मिलकर घटना की बाबत पूछताछ की है। अफसरों ने कहा है कि गांव में शांति बनाए रखें, अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने पुलिस को अशांति फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम व एसएसपी ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हैे। गंभीर लोगों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello