–
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा नेता दीपक बाली के अनुरोध पर जमीनों के सर्किल रेट की समस्या का समाधान करने के साथ-साथ क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की घोषणा करने पर सहमति देकर काशीपुर क्षेत्र की जनताको होली का उपहार दिया है। अब नेपा की करीब 800 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त करने पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त कर दी है। श्री बाली ने जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाएं जाने के विरोध में पिछले काफी दिनों से धरना दे रहे वकीलों से अनुरोध किया है कि अब वे धरना समाप्त कर मुख्यमंत्री का आभार जताएं।
भाजपा नेता दीपक बाली ने बीती देर सायं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं के तत्काल निस्तारण का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने जमीनों के सर्किल रेट की तत्काल समीक्षा कर विसंगतियों को तुरंत दूर करने हेतु प्रदेश के वित्त सचिव आनंद वर्धन को आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री ने श्री बाली के अनुरोध पर केला मोड़ से आईआईएम तक 2 किलोमीटर टूटी सड़क और गांव वीरपुर से महुआखेड़ागंज तक भयंकर रूप से टूटी पड़ी करीब 3 किलोमीटर की सड़क को बनाए जाने की शीघ्र घोषणा करने पर भी सहमति दे दी हैं। लोग काफी दिनों से इन सड़कों को बनाए जाने की मांग कर रहे थे। श्री बाली ने क्षेत्र की जनता की ओर से सीएम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दी और उन से विनम्र अनुरोध किया कि वे काशीपुर के प्रति इसी तरह अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखें क्योंकि यहां की जनता उनसे अथाह प्रेम करने के साथ-साथ विकास के प्रति भी बहुत उम्मीदें रखती है।