अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा
त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल के महाप्रबंधक श्री टी . एस यादव ने मुंशीगंज गन्ना केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें गन्ने की गुणवत्ता पर जोर देते हुए गन्ना केंद्र से संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर खराब गन्ने की खरीद केंद्र पर न करवाई जाए तथा किसानों से आव्हान किया कि समस्त किसान केंद्र पर साफ सुथरा ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें पहले से गन्ने का गोला न काटें। तथा चीनी मिल को अपनी ही धरोहर समझे तथा किसान थोड़े लालच में आकर इधर-उधर अपने गन्ने की आपूर्ति ना करें अपने बेसिक कोटे को ध्यान में रखते हुए अपनी सदस्यता पर अपनी ही चीनी मिल पर गन्ने की आपूर्ति करें। किसानों को जानकारी दी कि मिल द्वारा 19 फरवरी तक का गन्ने का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है। चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आनंद सिंह ने किसानों से अनुरोध किया कि जिन किसानों को उन्नतशील किस्म के गन्ने के बीज की आवश्यकता है बे अपने सुपरवाइजर से संपर्क कर गन्ने का बीज प्राप्त कर सकते हैं किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई ट्रेंच विधि द्वारा कम से कम 4 फीट की दूरी पर सिंगल बड( एक-एक कली,) मे वुबाई करें तथा अधिक पैदावार लें। वर्तमान में गन्ना किसान समृद्ध माना जा रहा है गन्ने की फसल पक्की मानी जाती है इस पर आंधी तूफान बरसात का कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह ने किसानों का पक्ष रखते हुए मांग की कि किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु अति शीघ्र पर्चियां जारी करवाई जाएं तथा मुंशीगंज केंद्र का इंडेंट 900 कुंटल के बजाय 12 00 कुंतल किया जाए तथा जिन किसानों के पास पर्चियां कम है गन्ना ज्यादा है उनके बांड बढ़ाए जाएं। इस पर चीनी मिल के महाप्रबंधक ने चीनी मिल के कर्मचारियों तथा गन्ना विकास सहकारी समिति मुरादाबाद के कर्मचारियों के सहयोग से किसानों के खड़े हुए गन्ने का सर्वे कराकर जरूरत के हिसाब से पर्चियां बढ़ाने तथा जारी करवाने का आश्वासन दिया इस दौरान गन्ना अधिकारी अमित चौधरी सोदासपुर ,जोनल प्रभारी अनिल डोगरा, मुंशीगंज केंद्र प्रभारी कुलदीप सिंह ,कार्यालय प्रभारी शुभम चौधरी तथा चौकीदार एहसान तथा किसान बलराम सिंह, सुरेंद्र सिंह ,मनोज कुमार, महेंद्र सिंह ,अमित कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे