काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने आज पुलिस अधीक्षक अभय कुमार सिंह को लायंस क्लब का सम्मान पटका एवं सम्मान सेवा मेडल पहनाकर तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में काशीपुर पुलिस ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले हजारों शिवभक्त कावंरियों एवं शिव भक्तों के लिए रामलीला मैदान के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भंडारे, चिकत्सा कैम्प तथा पानी के सेवा कैम्प लगाकर शिव भक्त कावड़ियों की दिल से सेवा की है। इसके साथ नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से मैनेज करने के साथ साथ शिव रात्रि मेले में आने वाले हजारों शिवभक्त कावंरियों के मोटेश्वर महादेव मंदिर पर जल चढ़ाने की भी समुचित व्यस्था करने के लिए लायंस क्लब ने काशीपुर सिटी के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव हरिओम तोमर, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह आदि मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक अभय कुमार सिंह ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।