काशीपुर। स्पेनिश पैरा बैडमिन्टन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में काशीपुर के पैरा शटलर चिराग बरेठा ने दो रजत पदक हासिल किये हैं। बैडमिन्टन वल्र्ड फैडरेशन की ओर से स्पेन के विटोरिया शहर में 20 से 26 फरवरी तक पेरिस ओलंपिक के पहले क्वालीफाइंग राउंड का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखण्ड के तीन अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रूद्रपुर के मनोज सरकार, बाजपुर की मनदीप कौर, काशीपुर के चिराग बरेठा ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में मनदीप कौर और चिराग बरेठा की जोड़ी को इंडोनेशिया के हिकमत रमदानी और लिनी रात्री की जोड़ी ने 21-11, 21-12 के स्कोर से हरा दिया। मनदीप कौर व चिराग बरेठा को रजत पदक दिया गया। युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में चिराग बरेठा व राजकुमार की जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद फरीज व चिह लाइक की जोड़ी से 22-20, 21-23, 21-15 के स्कोर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चिराग बरेठा ने लखनऊ में बैडमिंटन की कोचिंग करते है। वह सीधे हाथ से दिव्यांग भी हैं। इसके बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हांसिल की। उनके पिता यहां सूर्या रोशनी लिमिटेड से रिटायर हुए हैं। चिराग बरेठा के पिता रमेश चन्द्र बरेठा ने बताया कि उनके पुत्र को अभी तक कोई भी सरकारी मदद व नौकरी नहीं मिली है। वह 16 मैडल इंटरनेशनल एवं 15 मैडल नेशनल गेम में जीत चुके हैं। उनकी इस कामयाबी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।