काशीपुर। धामी सरकार द्वारा नकल विरोधी सख्त कानून पास करने पर युवा वर्ग मुख्यमंत्री धामी का हल्द्वानी में 1 मार्च को युवा विश्वास रैली में आभार प्रकट करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए काशीपुर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून पास कराया गया है।
उन्होंने बताया कि आगामी 1 मार्च को हल्द्वानी क्षेत्र में युवा विश्वास रैली का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। रैली में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से तीन जिलो ;नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, तथा संगठनात्मक काशीपुरद्ध के युवा शामिल होंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समस्त युवा कार्यकर्ताओं एवं जनता से आह्वान किया है कि आगामी 1 मार्च को होने वाली युवा विश्वास रैली में अवश्य ही शामिल हो। अभिषेक गोयल ने बताया की चुनावी वादे के दौरान जो वादा धामी सरकार के द्वारा किया गया था, कि पारदर्शिता के साथ प्रदेश में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी, इसी वादे के तहत सख्त नकल विरोधी कानून प्रदेश सरकार के द्वारा पास कराया गया है। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून में कड़े प्रावधान किए गए हैं जो देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून हैं।